चंदौली, जून 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के सैयद राजा स्टेशन पर बीते शनिवार की रात चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने एक शातिर बदमाश को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी यात्रियों को ड्रा धमका कर छिनैती करता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीआरपी कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरपीएफ मानसनगर पोस्ट प्रभारी शाहिद खां मय फोर्स के साथ सैयदराजा स्टेशन पर बीते शनिवार की देर शाम चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या दो के एक युवक संदिग्ध दिखा।संदेह के आधार तलाशी लेने पर कमर से एक तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार कैमूर जिले के कुंद्रा थाना क्षेत्र के पूसौली गोला गांव निवासी आमिल नवाज है। आरपी युवक ने बताया कि वह रेल यात्रियों को डराने धमकाने के लिए यह हथियार...