चंदौली, मई 5 -- सैयदराजा, हिंदुस्तान संवाद। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को टाटा मैजिक वाहन से कुल 04 गोवंश बरामद करते हुए 02 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर हाइवे स्थित ग्राम परेवा के पास चेकिंग के दौरान दो टाटा मैजिक वाहन 04 पशुओं को बरामद किया गया। इस दौरान दो टेकर भी गिरफ्तार किए गए है। पकड़े गए आरोपी शहनवाज निवासी ग्राम केवा थाना चैनपुर जनपद कैमूर और मेवा लाल वाराणसी के रोहनिया का निवासी है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...