चंदौली, जुलाई 31 -- सैयदराजा। नगर पंचायत सैयदराजा में पुराने जीटी रोड के पटरियों और सड़क पर अतिक्रमण के चलते लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। बाइक सवार से लेकर पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है। राहगीरों और नगरवासियों का कहना है कि सड़क किनारे और पटरियों पर ठेला, खोमचा वालों के कब्जा हो गया है जिससे रोजाना नगर में जाम की स्थिति बन रही है। नगर पंचायत सैयदराजा के पुराने जीटी रोड के अधिकतर पटरियों पर दुकानदारों और पटरियों के दोनों तरफ ठेला, खोमचा लग जाने से नगर पंचायत और बाजार आने वालों को जाम से जूझना पड़ रहा है। सैयदराजा में जमानियां तिराहा, स्टेशन रोड से माल गोदाम रोड तक सुबह दस से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। मार्ग सकरा होने से स्कूली वाहन, निजी वाहन, सवारी वाहन, दोपहिया वाहन रुक कर रेंगते हुए चलते हैं। इससे दोपहर में जाम की...