बुलंदशहर, मई 25 -- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए शनिवार को डीएम श्रुति ने शिकारपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई, बेहतर इलाज के साथ सैम-मैम (कुपोषित-अति कुपोषित) बच्चों को चिन्हित कर सामान्य श्रेणी में लाने के निर्देश दिए है। डीएम श्रुति ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। यहां काफी संख्या में मरीज इलाज कराते मिले। ओपीडी, इमरजेंसी, दवा वितरण, लेबर रूम, एमएनसीयू आदि का निरीक्षण करते जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। वहीं अल्ट्रासाउंड कक्ष पर गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा के बारे में जानकारी ली। प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत चार दिन गर्भवती महिलाओं के निःशुल्क अल्ट्रा...