नई दिल्ली, फरवरी 17 -- ओवरसीज कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। सैम पित्रोदा ने पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा था कि चीन को हमें दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। उनका कहना था कि मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर चीन से हमें क्या खतरा है। उनके इस बयान को लेकर अब भाजपा भड़क गई है। उनकी टिप्पणी को भाजपा ने शहीदों का अपमान करार दिया है। इसके अलावा चीन के साथ कांग्रेस का एग्रीमेंट होने का भी आरोप लगाया है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा का बयान तो ऐसा है कि जैसे भारत ही चीन के खिलाफ आक्रामक हो। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस का चीन के प्रति नरम रवैया क्यों रहता है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'गंभीर बात यह है कि जिस तरह की बात सैम पित्रोदा ने...