नई दिल्ली, जनवरी 5 -- टी20 टूर्नामेंट्स के दौरान आपने खिलाड़ियों को तरह-तरह के इनाम जीतते हुए देखे होंगे, मगर दुबई में हुई इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला। जहां एक तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों को या तो गोल्डन बैट-बॉल या फिर मेडल से नवाजा जाता है, वहीं ILT20 के दौरान खिलाड़ियों को तरह-तरह के रंग की बेल्ट इनाम में दी गई। ऐसी बेल्ट्स अकसर WWE के दौरान ही देखने को मिलती है। यह भी पढ़ें- 41वां शतक जड़ रूट ने की पोंटिंग की बराबरी, अब सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरेंडेजर्ट वाइपर्स vs MI अमीरात के बीच हुआ फाइनल ILT20 2025-26 का फाइनल डेजर्ट वाइपर्स vs MI अमीरात के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने कप्तान सैम कुर्रन की 74 रनों की नाबाद प...