नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- India vs UAE Probable Playing XI Asia Cup- एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज आज टीम इंडिया यूएई के खिलाफ करने जा रही है। 2 फरवरी के बाद भारत का यह पहला T20I मैच है ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग XI चुनने के लिए काफी माथा पच्ची करनी होगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप ध्यान में रखते हुए आज के मैच की प्लेइंग XI का चयन हो सकता है। बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया है जिसमें से आज 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ेगा ही। आईए जानते हैं ये कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं। यह भी पढ़ें- भारत आज करेगा एशिया कप में अपने अभियान का आगाज, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच शुभमन गिल की ना सिर्फ टी20 सेटअप में वापसी हुई है बल्कि उन्हें उप-कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। ऐ...