नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung भारत में एक नया QLED 4K AI TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह टीवी AI पर काम करेगा और इसमें ग्राहकों को करीब 100 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस एकदम फ्री मिलेगा। लॉन्च से पहले Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जहां टीवी 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्टेड है। माइक्रोसाइट पर कंपनी ने टीवी के कई खास फीचर्स को टीज किया है। फिलहाल, कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग टीवी में क्या-क्या खास मिलने वाला है.4K QLED डिस्प्ले और AI प्रोसेसर यह टीवी क्वांटम डॉट्स के साथ एक QLED डिस्प्ले का उपयोग करता है और 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम सपोर्ट करता है। यह कलर्स और स्किन टोन के लिए पैनटोन सर्टिफाइड है और इसका डिजाइन कैड...