नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- अगर आप भी सैमसंग का फ्लिप फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग ज्यादा स्लिम बॉडी के साथ फ्लिप फोन ला रहा है। सैमसंग ने 2025 में Galaxy Z Fold 7 के अल्ट्रा-थिन डिजाइन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन शुरुआती लीक से पता चलता है कि कंपनी अगले साल अपना फोकस फ्लिप लाइनअप पर शिफ्ट कर सकती है। नई अफवाहों के अनुसार, Galaxy Z Flip 8 में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड हो सकते हैं। दूसरी ओर, फोल्ड 8 कथित तौर पर ज्यादा पारंपरिक, रिफाइनमेंट-फोकस्ड अपडेट पर कायम रहेगा।स्लिम बॉडी के साथ आएगा फ्लिप 8 गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पर टिप्स्टर @TheGalox_ का दावा है कि सैमसंग अपकमिंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 8 के लिए काफी पतली बॉडी पर काम कर रहा है। हालांकि अभी तक कोई सटीक डाइमेंशन सामने नहीं आया है, लेकिन यह कदम सही लग...