नई दिल्ली, जून 4 -- सैमसंग अपना नया फोल्डेबल लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें सैमसंग के एक प्रीमियम फोल्डेबल फोन को देखा जा सकता है। इस अपकमिंग फोन का नाम Galaxy Z Fold 7 Ultra हो सकता है। कंपनी इस फोन को गैलेक्सी Z फोल्ड 7, Z फ्लिप 7 और Z फ्लिप 7 FE के साथ न्यू यॉर्क में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट जुलाई की शुरुआत में हो सकता है। टीजर के अनुसार यह अपकमिंग फोन किसी भी पिछले गैलेक्सी फोल्ड डिवाइस से थिन प्रोफाइल के साथ आएगा।वीवो X फोल्ड 3 प्रो को देगा कड़ी टक्कर कंपनी ने अभी इसके सटीक डाइमेंशन की जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह गैलेक्सी Z फोल्ड (5.6mm) और फोल्ड स्पेशन एडिशन (4.9mm) से भी स्लिम होगा। स्लीक डिजाइन के साथ कंपनी इस फोन में बेस्ट-इन-क्लास कैमरा ऑफर भी देने वा...