नई दिल्ली, मई 14 -- सैमसंग की स्मार्टवॉच और ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने बुधवार को अपने वियरेबल्स लाइनअप में गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी को शामिल करने की घोषणा की। सैमसंग गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज के यूजर जल्द ही रिमाइंडर सेट करने, टेक्स्ट को समराइज करने, मौसम के अपडेट प्राप्त करने और अन्य गतिविधियों के लिए AI असिस्टेंट का लाभ उठा सकेंगे, जिन्हें पहले AI बॉट फोन पर करने की अनुमति देता था। इस कदम के साथ, कंपनी गैलेक्सी इकोसिस्टम में सभी डिवाइस में AI जोड़ने की तैयारी कर रही है।सैमसंग गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी बड्स में आ रहा जेमिनी प्रेस नोट में सैमसंग ने कहा कि सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी वॉच पर जेमिनी को शामिल करना गैलेक्सी वियरेबल लाइनअप में पहली बार इंटीग्रेशन है। इसे सै...