नई दिल्ली, अगस्त 18 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना नया Galaxy Tab Active 5 Enterprise Edition लॉन्च किया है। यह टैबलेट खासकर प्रोफेशनल और रफ-टफ यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें यूजर-रिप्लेसेबल 5050mAh बैटरी दी गई है, यानी जरूरत पड़ने पर यूजर्स खुद बैटरी बदल सकते हैं। इसके अलावा इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP68 रेटिंग और Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो इसे और भी मजबूत बनाता है। नए Galaxy Tab Active 5 में एक कस्टमाइज़ेबल Active Key दिया गया है, जो Push-to-Talk फंक्शन को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ बॉक्स में S Pen भी मिलता है, जो डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। यह टैबलेट 8 इंच का WUXGA TFT LCD पैनल के साथ आता है, जिसमें 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले को Corning Gor...