नई दिल्ली, मई 7 -- सैमसंग गैलेक्सी A56 के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने गैलेक्सी S25 सीरीज के खास फीचर को गैलेक्सी 56 के लिए भी रोलआउट कर दिया है। कंपनी गैलेक्सी A56 डिवाइसेज के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट (मई 2025 सिक्योरिटी पैच) रोलआउट किया है। इस अपडेट में इस डिवाइस को गूगल जेमिनी (Google Gemini) इंटीग्रेशन दिया जा रहा है। अब यूजर साइड बटन को लॉन्ग प्रेस करके इस एआई असिस्टेंट को लॉन्च कर सकते हैं। OneUI 7 के साथ लॉन्चहुआ था फोनसैमसंग ने इस फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन शुरुआत में इसमें जेमिनी के लिए साइड-बटन ऐक्सेस मिसिंग था। कंपनी के नए अपडेट का बिल्ड नंबर A566BXXU3AYDK है। सैमसंग न्यूजरूम के अनुसार यूजर बिक्सबी या दूसरे असिस्टेंट्स को सेटिंग्स में दिए...