नई दिल्ली, जून 2 -- गूगल को बड़ा झटका लग सकता है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन इकोसिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी यूएस बेस्ड स्टार्टअप Perplexity AI के साथ बातचीत के फाइनल स्टेज में है। डील फाइनल होने के बाद Perplexity AI सैमसंग के आने वाले डिवाइसेज में अपने एआई असिस्टेंट को प्रीलोड करेगा। अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो सैमसंग Perplexity AI को ब्राउजर, Bixby वर्चुअल असिस्टेंट और अपने ओएस के साथ कई फंक्शन्स में इंटीग्रेट कर सकता है।गैलेक्सी S26 सीरीज में मिल सकता है Perplexity AI कहा जा रहा है कि कंपनी इस बदलाव को इसी साल लागू करने का टारगेट लेकर चल रही है। उम्मीद है कि अगले साल लॉन्च होने वाली गैलेक्सी S26 सीरीज के साथ इसे बड़े लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग और Perplexity AI की पार्टनरशि...