नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। सैमसंग अब कुछ अन्य फोन के लिए भी One UI 8 beta अपडेट जारी करने जा रहा है। बता दें कि सैमसंग ने मई 2025 के अंत में One UI 8 बीटा प्रोग्राम की घोषणा की थी, जिसके तहत गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा वन यूआई 8 बीटा तक एक्सेस पाने वाले पहले फोन थे। बीटा प्रोग्राम लंबे समय तक S25 सीरीज तक ही सीमित रहा, लेकिन अब इसे अन्य मॉडल्स के लिए जारी किया जा रहा है। हाल ही में सैमसंग ने अपनी योजना बताई है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि One UI 8 बीटा अपडेट ज्यादा गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए जारी किया जाएगा। इसमें कई मिड-रेंज गैलेक्सी फोन भी शामिल हैं। सैमसंग ने यह भी बताया है कि यूजर्स बीटा अपडेट कब तक प्राप्त कर सकते हैं। आइए One UI 8 बीटा प्रोग्राम...