नई दिल्ली, जनवरी 5 -- सैमसंग ने इंडियन यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने आज से अपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी F सीरीज के डिवाइसेज को महंगा कर दिया है। टिपस्टर अभिषेक यादव के ट्वीट के अनुसार सैमसंग ने गैलेक्सी A56, A36 और F17 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को रिवाइज कर दिया है। गैलेक्सी A56 की कीमत में 2 हजार रुपये की इजाफा हुआ है। वहीं, गैलेक्सी A36 के सभी वेरिएंट की कीमत 1500 रुपये बढ़ी है। गैलेक्सी F17 सीरीज की बात करें, तो इसके सारे वेरिएंट 1 हजार रुपये महंगे हुए हैं।गैलेक्सी A56 की कीमतें गैलेक्सी A56 के टॉप-एंड वेरिएंट (12जीबी+256जीबी) की कीमत 44999 रुपये से बढ़ कर 46999 रुपये हो गई है। इसके 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 41,999 रुपये की बजाय 43,999 रुपये खर्च करने होंगे। प्राइसहाइक के बाद फोन का 8जीबी ...