नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- सैमसंग के नए टैब की भारत में एंट्री हो गई है। इस टैब का नाम- Samsung Galaxy Tab A11 है। यह टैब LTE और Wi-Fi ओनली वेरिएंट में आता है। यह टैब कंपनी की वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो गया है। सैमसंग इस टैब के आने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट एक-दो दिन में करेगा। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के इस टैब के इंडिया लॉन्च के बारे में सैमसंग न्यूजरूम पर भी फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। दिलचस्प बात यह है कि टैब सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। टैब के दोनों वेरिएंट यानी LTE और Wi-Fi ओनली दो मेमरी ऑप्शन - 4जीबी + 64जीबी और 8जीबी + 128जीबी में आते हैं। टैब के LTE मॉडल्स की कीमत 15,999 रुपये और 20,999 रुपये है। वहीं, वाई-फाई मॉडल्स 12999 रुपये और 17999 रुपये के प्राइसटैग के सा...