नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra में एक तगड़ा प्राइवेसी फीचर मिलेगा, जिसे 'प्राइवेसी डिस्प्ले' कहा जा रहा है। दरअसल, कई बार जब आप अपनी फोन की स्क्रीन पर संवेदनशील या पर्सनल चीजें देख रहे होते हैं, तो आपके आसपास के लोग चुपके से ताकझांक कर लेते हैं। सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप में एक नए फीचर के साथ इस समस्या का समाधान करने की तैयारी कर रहा है। एक लीक से पता चलता है कि गैलेक्सी S26 अल्ट्रा में एक 'प्राइवेसी डिस्प्ले' फीचर होगा, जो न केवल आपके इनपुट का जवाब देगा, बल्कि यह भी अनुमान लगा सकता है कि कब ज्यादा प्राइवेसी की आवश्यकता है।Galaxy S26 Ultra में आ रहा 'प्राइवेसी डिस्प्ले' फीचर गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह जानकारी टिप्स्टर अच से मिली है, जिन्होंने एक्स पर इस फीचर के इंटरफेस के स्क्रीनशॉट ...