नई दिल्ली, जुलाई 6 -- सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy S25 FE है। यह फोन इसी साल अक्टूबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन के जीपीयू और एआई परफॉर्मेंस के बारे में बड़ी जानकारी शेयर की है। टिपस्टर ने बताया कि यह फोन Xclipse 940 GPU और Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आएगा।शानदार परफॉर्मेस और तगड़े एआई फीचर गीकबेंच के OpenCL टेस्ट में फोन को 13776 पॉइंट मिलेगी। इससे माना जा रहा है कि फोन शानदार ग्राफिक्स ऑफर करेगा। एआई टेस्टिंग में इसे 2124 (सिंगल प्रिसिजन), 2039 (हाफ प्रिसिजन) और 3009 (क्वान्टाइज्ड) का स्कोर मिला। इससे यह कहा जा सकता है कि फोन लाइव ट्रांसलेशन और इमेज एडिटिंग जैसे शानदार गैलेक्सी एआई फीचर ऑफर करेगा। Here are the...