नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 15 से 20 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए दो जबर्दस्त डील लाइव हैं। ये डील Samsung Galaxy M35 5G और OnePlus Nord CE4 पर दी जा रही है। अमेजन की धाकड़ डील में इन दोनों फोन को आप 2 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। ये फोन कैशबैक के साथ भी खरीदे जा सकते हैं। साथ ही इन फोन पर कंपनी बंपर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।Samsung Galaxy M35 5G 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 14,999 रुपये है। सेल में आप इसे 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 750 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है...