नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सैमसंग अपनी प्रीमियम गैलेक्सी S सीरीज को लेकर बड़ा फैसला कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपने गैलेक्सी S लाइनअप से 'Plus' मॉडल को हटा सकती है। कोरिया की The Elec की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी आजकल अपनी गैलेक्सी S26 सीरीज के फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। द इलेक के अनुसार इस सीरीज में तीन फोन आएंगे, लेकिन इनमें से किसी भी डिवाइस पर प्लस ब्रैंडिंग नहीं है। प्लस को छोड़ कर इस सीरीज में गैलेक्सी S26, गैलेक्सी S26 एज और गैलेक्सी S26 अल्ट्रा शामिल हैं। इससे माना जा रहा है कि कंपनी अपने प्लस मॉडल को थिन और स्लिम एज मॉडल से रिप्लेस कर सकती है।नई S सीरीज में गैलेक्सी S25 एज को किया इंट्रोड्यूस सैमसंग ने मई में लॉन्च हुई नई S सीरीज में गैलेक्सी S25 एज को इंट्रोड्यूस किया था। उस वक्त लगा था कि कंपनी इस मॉड...