पडरौना, जुलाई 15 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। हाटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 17 साल की किशोरी की हत्या प्रेम संबंध को लेकर की गयी थी। किशोरी के गांव के युवक व हाटा नगर के दूसरे युवक के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की थी। साक्ष्य गायब करने के इरादे से पास ही हाटा रजवाहे में लाश फेंक दी थी। किशोरी का शव 12 जुलाई को देवरिया जिले में रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में इसी नहर से बरामद की गयी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी निवेश कटियार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि बीते 11 जुलाई को किशोरी के बाबा ने हाटा कोतवाली पुलि को पौत्री के गायब होने के संबंध में तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। अगले दिन देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के नहर में एक लड़की का शव मिलने की सूच...