नई दिल्ली, जनवरी 28 -- सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले बड़ा हमला हुआ था। सैफ के घर में घुसकर उनपर हमला किया था जिसके बाद एक्टर की 2 सर्जरी हुई। सैफ अब घर आ गए हैं और हमले के बाद अब खान परिवार काफी सतर्क रह रहा है। घर की सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। वहीं अब सैफ और करीना ने इस बीच पैपराजी से रिक्वेस्ट की है।क्या लिया करीना-सैफ ने फैसला टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की टीम ने आज मुंबई के पैपराजी से मीटिंग की है। उन्होंने स्पेशल रिक्वेस्ट की है कि तैमूर और जेह की फोटोज ना ली जाएं। इसके अलावा उन्होंने फोटोग्राफर्स से घर के बाहर भी आने के लिए मना किया है क्योंकि इससे उनकी सिक्योरिटी ना टूट जाए। अब दोनों स्टार्स बिल्कुल नहीं चाहते कि दोबारा उनके घर की सिक्योरिटी में चूक हो और कोई भी उनके घर घुस जाए।क्या हुआ था सैफ के साथ ब...