नई दिल्ली, जुलाई 10 -- मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से जुड़े 2012 के होटल विवाद मामले में अभियोजन (प्रॉसिक्यूटर) की गवाह और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जारी जमानती वारंट बुधवार को रद्द कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस का नाम गवाह के तौर पर भी हटा दिया गया है। मलाइका के खिलाफ ये जमानती वारंट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि वो केस की पिछली सुनवाई पर नहीं पहुंची थीं। बुधवार को जब मलाइका केस की सुनवाई के लिए पहुंचीं तो कोर्ट ने जमानती वारंट हटा दिया है।सैफ के साथ मौजूद थीं पत्नी करीना कपूर यह मामला साल 2012 का है जब सैफ अली खान और उनके दोस्तों ने कथित तौर पर एक बिजनेसमैन को धमकाया और उनकी नाक पर मुक्का मार दिया था। ये घटना ताज होटल में हुई थी। उस दौरान सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अ...