नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- सैफ अली खान ने खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से घरवालों से छिपकर शादी की थी। अबु जानी, संदीप खोसला ने अमृता को तैयार किया था और उनके निकाह के गवाह भी बने थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक मौलवी और एक सरदार पंडित की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी। अमृता को मुस्लिम नाम भी सिख पंडित ने दिया था।अमृता नहीं ले पा रही थीं शादी का फैसला नम्रता जाकिरा के यूट्यूब चैनल पर अबू जानी और संदीप खोसला ने बताया, 'हमने गवाह के तौर पर निकाहनामा पर दस्तखत किए थे। एक दिन वे हमारे पास आए और बोले, 'हम अब शादी करना चाहते हैं।' सैफ को पक्का यकीन था, डिंगी तय नहीं कर पा रही थीं। दोनों को प्यार था और सैफ उनके साथ रह रहे थे। छह या आठ महीने हुए होंगे। सैफ राजी थे और डिंगी का हां-नहीं, हां-नहीं चल रहा था। हम उस वक्त एक कमरे में रहते...