नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने अपनी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में बात की। उन्होंने लाइफस्टाइल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि साल 2025 उनके लिए बहुत मुश्किल रहा। ऐसा इसलिए क्याेंकि इसी साल उनपर चाकू से हमला हुआ और संजय कपूर की अचानक मौत ने उनके नजरिया को पूरी तरह बदल दिया।सदमा सैफ ने एस्क्वायर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, जब मैंने उस शख्स को अपने घर में देखा तब मैं सिर्फ अपने छोटे बेटे जेह और उनकी नैनी की जान बचाने की कोशिश कर रहा था। सैफ बोले, "जब मैं जेह के कमरे के फर्श पर गिरा पड़ा था, मुझे लगा जैसे मेरी पूरी जिंदगी मेरी आंखों के सामने घूम रही है। उस समय मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं, चाहे पैसे हो या फिर पढ़ाई, जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है।" संजय कपूर की मौत का असर कुछ महीनों बाद...