नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए बिता वक्त काफी मुश्किलों भरा रहा। करीना के पति और एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला हुआ। हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं थीं। फिलहाल सैफ अली खान अब पूरी तरह से ठीक हैं। इस घटना को एक महीना हो चुका है। वहीं, अब कपूर फैमिली फिर से खुद को संभालते हुए आगे बढ़ रही है। इसी बीच अब करीना के परिवार में जश्न का माहौल है। कपूर खानदान के चिराग आदर जैन आलेखा आडवाणी से दोबारा हिंदू रीति रिवाज से शादी कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों आदर और ओलखा की शादी का पहला फंक्शन यानी हल्दी सेमनी हुआ, जिसमें पूरा कपूर खानदान एक ही छत के नीचे नजर आए। इस बीच करीना कपूर ने ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट लिखा, जिसे सैफ पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।करीना ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट करीना कपूर खान ने बीते द...