नई दिल्ली, जुलाई 7 -- साल 2007 में आई फिल्म 'ता रा रम पम' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म को बनाने में महज 28 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म में सैफ अली खान लीड रोल में थे और रानी मुखर्जी ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म बन ही नहीं पाती अगर एक प्रो कार रेसर ने उन्हें एक मशवरा देकर उनकी कार रेसिंग वाले सीन करने में उनकी मदद नहीं की होती।जानिए क्या थी इस फिल्म की कहानी फिल्म में सैफ अली खान ने एक कार रेसर का किरदार निभाया था जो एक एक्सीडेंट के बाद अपना आत्मविश्वास खो बैठता है, लेकिन फिर कैसे परिस्थितियां उसे इस फील्ड में वापस लौटने पर मजबूर करती हैं और कैसे उसका परिवार उसका सपोर्ट सिस्टम बनता है, यही फिल्म की कहानी है। फिल्म को IMDb पर एवरेज रेटि...