नई दिल्ली, मई 2 -- आदिपुरुष फिल्म को जबरदस्त ट्रोलिंग मिली थी। मूवी को लोगों ने बुरी तरह नकार दिया था और यह फ्लॉप थी। सैफ अली खान इस मूवी में लंकेश बने थे। अब उन्होंने बताया है कि रीसेंटली यह फिल्म अपने बेटे तैमूर को दिखा दी। तैमूर ने थोड़ी देर फिल्म देखने के बाद ऐसा लुक दिया कि सैफ अली खान को बेटे से माफी मांगनी पड़ी।तैमूर से नहीं झेली गई आदिपुरुष नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर सैफ ने बताया, 'मैंने हाल ही में उसे आदिपुरुष दिखाई है। कुछ देर बाद वह मेरी तरफ गुस्से में देखने लगा। मैंने कहा, 'सॉरी' तो बोला, 'कोई बात नहीं।' उसने मुझे माफ कर दिया।जयदीप अहलावत ने की तैमूर की तारीफ सैफ के साथ बैठे जयदीप अहलावत ने तैमूर से अपनी मुलाकात का जिक्र किया। करीना और जयदीप अहलावत ने जाने जां में साथ काम किया है। तैमूर शूट पर आए थे। जयदीप ने बताया क...