नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में सैफ अली खान और अक्षय कुमार ने कई सारे टॉपिक्स पर बातें कीं। दोनों ने अपनी बीवियों का गुस्सा हैंडल करने पर भी बात की। सैफ ने बताया कि शादी में होने वाले झगड़े ना बढ़ें इस पर उनके पिता टाइगर पटौदी ने क्या सलाह दी थी। वहीं अक्षय कुमार ने भी ट्विंकल खन्ना से होने वाले झगड़े पर बात की।मंसूर अली कान ने दी थी काम की सलाह सैफ ने बताया कि उन्होंने एक बार अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी से पूछा था कि शादी के झगड़ों के दौरान वह क्या करते थे। इस पर उनके पिता ने काफी काम की सलाह दी थी। वह बोले, 'उन्होंने मुझे बताया, 'बहस होती है तो मैं बस क्रिकेट खेलने या दूसरी किसी बात के बारे में सोचने लगता हूं। मैं कुछ कहता नहीं हूं। आप ऐसे दिखाओ जैसे कि सब सुन रहे हो।''अक्षय ने दी ये सलाह इस पर अक्षय अप...