नई दिल्ली, फरवरी 9 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लंबे वक्त बाद किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर थीं। एक्टर तकरीबन एक महीने के बाद कोई पब्लिक अपीयरेंस दे रहे थे। मौका था नेटफ्लिक्स के इवेंट Next on Netflix (नेक्सट ऑन नेटफ्लिक्स) का जिसमें Jewel Thief - The Heist Begins (ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स) का टीजर लॉन्च किया गया। इस प्रोजेक्ट में सैफ अली खान के को-स्टार जयदीप अहलावत ने सैफ अली खान के सब्र और हाल ही में उनके साथ हुए हादसे को लेकर बात की और अपने विचार साझा किए।सैफ अली की तेज रिकवरी पर बोले जयदीप जयदीप अहलावत ने HT के साथ बातचीत में सैफ अली खान की इतनी तेज रिकवरी के बाद कमबैक को लेकर पब्लिक के निगेटिव कमेंटबाजी पर भी रिएक्शन दिया। जयदीप अहलावत ने कहा, "मुझे पता है कि वो जख्मी हैं। मैंने वो सारी चोटें वगैरह द...