नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हाल ही में जब बांद्रा में शॉपिंग करने निकले तो उनका छोटा बेटा जेह (जहांगीर अली खान) काफी क्यूट अंदाज में उनकी सिक्योरिटी संभालता दिखा। सैफ अली खान दरअसल अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ शॉपिंग के लिए निकले हुए थे, इस दौरान उनका छोटा बेटा उनके बॉडीगार्ड वाले अंदाज में फोटोग्राफर्स को अपने पिता से दूर रखने की कोशिश करता दिखा। जेह की अपने पिता के लिए यह क्यूट केयर कैमरा पर रिकॉर्ड हो गई और अब यह क्लिप इंटरनेट पर वायरल है।पापा की प्रोटेक्शन में जहांगीर जहांगीर अली खान वीडियो में दूर से दौड़ते हुए आते हैं और फोटोग्राफर्स के सामने दोनों हाथ फैलाकर उन्हें रोकने लगते हैं। इसके बाद जब उन्हें सैफ अली खान का असिस्टेंट उठाकर गाड़ी में बिठा देता है तब भी उन्हें गाड़ी में बैठकर अपने पिता की तस्वीरें नहीं...