नई दिल्ली, फरवरी 18 -- एक्ट्रेस शीबा कभी अमृता सिंह और सैफ अली खान की काफी अच्छी दोस्त रह चुकी हैं। दोनों के घर भी पास में थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उनका दिल ऐसा टूटा कि सैफ और अमृता से बात करना बंद कर दिया। शाबी और अमृता सलमान खान वाली सूर्यवंशी फिल्म में साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन दोनों के डॉग्स की वजह से उनकी दोस्ती टूट गई।गलती से मर गया कुत्ता शीबा ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'तो क्या हुआ कि हम दोस्त थे, हम पड़ोसी भी थे, सेम बंग्लो कॉम्प्लेक्स में रहते थे और इसी दौरान हुआ ये कि उनके डॉग ने मेरे डॉग को मार दिया गलती से। तो उस दिन के बाद मेरी बातचीत बंद हो गई। मेरा इतना दिल टूट गया और आप उस वक्त काफी नाजुक स्थिति में होते हैं। एक-दो बार जब वह मेरे पति से मिले तो पूछा, 'क्या वो कभी माफ नहीं करेगी क्या?''घर बे...