हापुड़, सितम्बर 20 -- सैफी सेवा फाउंडेशन (रजि.) के प्रबंधक निजामुद्दीन सैफी के निर्देश पर परिवार बढ़ाओ महाअभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आगाज कलामे पाक की तिलावत से किया गया। सैफी सरनेम देने वाले सभी मरहूम बुज़ुर्गों को खिराजे अकीदत पेश की गई। दूरदराज से आए महमानों का स्वागत किया गया। जिसमें काफी लोगों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में अलग अलग व्यक्तियों को प्रदेश और जिले की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। निजामुद्दीन सैफी ने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर शपथ दिलाई, जिसमें हाफिज वहाब सैफी को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया। वली सैफी, असलम सैफी, नईम सैफी, नूर हसन सैफी, डा.मुबारक अली सैफी, नईम सैफी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...