मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। खिदमत-ए-खल्क फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित ग्रैंड स्क्वेयर पर सैफी समाज का सम्मेलन हुआ। इसमें पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से सैफी समाज के लोगों ने शिरकत की। सैफी समाज के सम्मेलन में 16 सूत्री कार्यक्रम पर विचार विमर्श हुआ। सम्मेलन का संचालन फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व मंत्री शकील भारती सैफी ने एवं अध्यक्षता हाजी जब्बार सैफी ने की। सम्मेलन में शकील भारती सैफी ने कहा कि खिदमत-ए-खल्क फाउंडेशन का गठन कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सम्मेलन बुलाया गया है। जिसमें समाज में शादियों को लेकर पहले कुरीतियों पर रोक लगाने की पहल की गई। विशेष कर दहेज प्रथा को बंद करने, दहेज को दिखाने, शादियों में खाने की बर्बादी रोकने, शादियों में हल्दी जैसी प्रथाओं को रोक लग...