हाथरस, जून 29 -- -अचानक सैफाली के निधन से हाथरस के फैन्स मासूम हाथरस,कार्यालय संवाददाता। अभिनेत्री सैफाली जरीवाला के अचानक निधन से उनके समर्थकों में दुख की लहर है। सैफाली दो बार हाथरस के मेला श्रीदाऊजी महाराज के मेले में आ चुकी है। 2012 में उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी और खूब पथराव हुआ। तमाम दर्शक घायल हुए थे। हाथरस में हर साल लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज मेले का बड़े स्तर पर आयोजन होता है। पूरे 16 दिन मेला चलता है। दाऊजी बाबा के इस मेले में देश में विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति कर चुके है। वर्ष 2012 में सैफाली जरीवाला को सासनी निवासी दीपक शर्मा कार्यक्रम में लेकर आये। कार्यक्रम आने के बाद जब सैफाली जरीवाला को देखने के लिए हाथरस जिले के ही लोग नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के लोग देखने के लिए आये। उसी समय सैफाली का काटा लगा गाने पर डांस ...