बस्ती, सितम्बर 14 -- कलवारी, हिन्दुस्तान संवाद। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैफाबाद में शनिवार को तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की एक विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया। गांव के निवासी रमेश निषाद ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायत की थी कि गांव की सरकारी भूमि पर रामबेलास द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। शिकायत की सत्यता पाए जाने पर प्रशासन ने जेसीबी का उपयोग कर अवैध रूप से निर्मित बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए काफी संख्या में कलवारी पुलिस बल और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। गांव के लोगों के अनुसार सैफाबाद में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। ...