रामपुर, जुलाई 19 -- नगर के मोहल्ला कोठी निवासी शाहिद हुसैन पुत्र मुनव्वर हुसैन ने अपने रिक्शे की चोरी की तहरीर थाने में दी है। पीड़ित सब्जी विक्रेता है और रोजाना बाजारों में आलू व अन्य सब्जियां बेचने का काम करते हैं। शाहिद ने तहरीर में बताया कि उनके पास पैडल रिक्शा है, जिसे वह रोज की तरह 16 जुलाई की शाम अपने घर के दरवाजे के सामने खड़ा करके भीतर चला गया। जब वह बाहर निकले तो रिक्शा मौके से गायब था। उन्होंने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी रिक्शे का सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार को पीड़ित ने वारदात की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...