रामपुर, अगस्त 21 -- थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी चरन सिंह की शिकायत पर थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि खरसोल गांव निवासी शाकिर अवैध वसूली करता है और रुपये न देने पर एक महिला से एससी-एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने लगभग आठ माह पूर्व खरसोल में जमीन खरीदी थी, जिस पर वह काबिज भी हैं। हाल ही में वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए पहुंचा। आरोप है कि शाकिर ने उससे चार लाख रुपये की मांग की, इंकार करने पर महिला को बुलाकर झगड़ा कराया। 112 पर कॉल करने पर दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...