रामपुर, अप्रैल 17 -- मंद बुद्धि दलित किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। परिजनों ने बताया कि करीब 10 वर्षीय किशोरी दिमाग से मंदबुद्धि है। मंगलवार रात किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया। बताया यह भी गया कि मंदबुद्धि होने के कारण अक्सर वह घर से गांव में निकल जाया करती थी और देर सवेर घर लौट आया करती थी। लेकिन, देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तब परिजनों को चिंता सताने लगी। बुधवार सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसे किशोरी खेत में पड़ी दिखाई दी। परिजनों के...