रामपुर, अक्टूबर 6 -- सैफनी, संवाददाता। नगर पंचायत सैफनी की बोर्ड बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई। बैठक में 15 में 9 सभासदों ने कार्यप्रणाली को लेकर अधिशासी अधिकारी पर सवाल उठाए। सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ न तो सभासदों के प्रस्ताव स्वीकार किए और न ही उनके शिकायत पत्रों को विधिवत दर्ज किया। बताया गया कि ईओ ने स्वयं हस्ताक्षर करने के बजाय लिपिक से रिसीव लिखवाया। हालांकि, बैठक के दौरान ईओ और चेयरमैन की मौजूदगी में माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। लेकिन, ईओ व चेयरमैन के जाने के बाद नौ सभासदों ने विरोध जाताते में नगर पंचायत परिसर में नारे लगाए। सभासदों की ओर से दिए गए मुख्य प्रस्तावों में वर्तमान ठेकेदारों/वर्क आउटसोर्सिंग व्यवस्था को निरस्त करने, सभी भुगतानों को सभासदों की अनुमति और कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज होने के बाद ही स्वीकृत करने आ...