रामपुर, नवम्बर 7 -- सैफनी। नगर में शाहबाद-बिलारी रोड स्थित बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सैफनी सर सैय्यद इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक कृष्णपाल जोशी उर्फ बीना मास्टर (68) की ट्रक(कंटेनर) की चपेट में आकर मौत हो गई। वह, अपने घर से साइकिल से कॉलेज जा रहे थे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि कृष्णपाल जोशी 2010 से सैफनी स्थित सर सैय्यद इंटर कॉलेज में शिक्षण कार्य कर रहे थे। उनके निधन की खबर से विद्यालय परिवार, शिक्षकों व छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं कंटेनर वाहन चालक , वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस वाहन की तलाश में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...