रामपुर, जून 29 -- सैफनी। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब रामगंगा पुल के समीप स्थित जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामला आत्महत्या या हत्या का है? स्थिति स्पष्ट नहीं है। शव की स्थिति देख पुलिस ने संभावना जताई है कि शव 6-7 दिन पुराना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के समीप जटपुरा गांव के जंगल में खेत पर गए ग्रामीण को एक युवती का शव पेड़ से लटका दिखाई दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष हमबीर सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। कुछ समय बाद ही एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ ह...