रामपुर, अक्टूबर 12 -- शनिवार देर शाम श्री सनातन धर्म आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर में भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। रामबारात कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोविंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक शर्मा ने फीता काटकर किया। बारात के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर जय श्रीराम के उद्घोष से स्वागत किया। रथ पर सवार भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बारात जनता इंटर कॉलेज से निकलकर पुराना बाजार होते हुए जनकपुरी पहुंची, जहां जनकपुरी वासियों ने प्रभु श्रीराम और माता सीता का तिलक कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद वरमाला और विवाह लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष फौजी सुशील कुमार जोशी, शोभित शर्मा, संजय रस्तोगी, संजीव जोशी, सुंदर पाण्डेय, शिशुपाल कश्यप, जितेंद्र गुप्ता, रंजीत जोशी, मनो...