रामपुर, अगस्त 3 -- नगर के गुलाबनगर मोहल्ले में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक जलभराव से बचने के लिए दीवार पर चढ़कर निकल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह दीवार पर गिर पड़ा। बताया गया कि जिस दीवार पर युवक चढ़ा था उसमें कॉलम के सरिए खुले पड़े थे। सरिए युवक के पेट में जा घुसे। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। नगर के गुलाबनगर मोहल्ला निवासी नईम (22) पुत्र रियाजुद्दी शुक्रवार शाम मजदूरी कर घर लौट रहा था। युवक के पिता ने बताया कि रास्ते जलभराव था। जिस कारण नईम रास्ते के बराबर में बनी दीवार पर चढ़कर रास्ता पार कर रहा था। इस दौर...