रामपुर, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर गांव निवासी महिला बब्बो के साथ दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब वह अपने देवर मौ. साहिल के साथ शाहबाद से दवा लेकर घर लौट रही थीं। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को मुरादाबाद अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजन उसके शव को घर लेकर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम लगभग 5 बजे दोनों शाहबाद से दवा लेकर बाइक से घर आ रहे थे। बताया कि इसी दौरान मित्तरपुर गांव के पास बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक अचानक बेकाबू हो गई और महिला नीचे गिर पड़ी। गिरने से बब्बो के सिर में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए महिला को टीएमयू अस्पताल लेकर पहुंचे जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पति भूरा और परिजनों का रो...