रामपुर, जनवरी 1 -- थाना क्षेत्र में शाहबाद रोड पर बुधवार शाम रवाना गांव के मोड़ के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बताया गया कि सड़क पार कर रहे रवाना गांव निवासी तासीर बेग (40) पुत्र जलीस बेग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक भी घयाल बताया गया है। जबकि, बाइक चला रहा युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए शाहबाद सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देखते हुए घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद डेंटल अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उपचार के दौरान तासीर बेग ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...