रामपुर, जुलाई 10 -- गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र में धार्मिक आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए रामगंगा नदी पर पहुंचे और पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाकर अपने गुरुजनों को नमन किया। इस अवसर पर घाटों पर भारी भीड़ रही। वहीं, दूसरी ओर शाहबाद क्षेत्र के ढकुरिया गांव के समीप नदी तट पर भी स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...