रामपुर, मई 12 -- नगर के सुरंग मोहल्ला में रविवार सुबह एक मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि मकान में रखा घरेलू सामान और दरी बनाने की कत्तर जलकर पूरी तरह खाक हो गई। मकान की दीवारों और लिंटर तक में दरारें आ गईं। गनीमत रही कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे के समय की बताई गई है। मोहल्ला निवासी शरीफ पुत्र जानी के अनुसार वह उस समय भवन तिराहा स्थित अपनी चाय की दुकान पर थे। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य जंगल गए हुए थे। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने उनके घर से धुआं उठता देखा और उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वह भागते हुए मौके पर पहुंचे। घटना के वक्त नगर में बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे मोहल्ले में मौजूद समरसेबल पंप नहीं चल पाए। इस कारण आग बुझाने में खासी दिक्कतों...