रामपुर, अप्रैल 22 -- सैफनी में मूक-बधिर किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसका उपचार मेरठ में चल रहा है। सोमवार को किशोरी ने अपनी माता से इशारों में बात करने का प्रयास किया। वहीं, परिजनों ने कहा कि उसकी सेहत में कुछ सुधार हो रहा है। पुलिस विवेचना को आगे बढ़ाने के लिए डीएनए रिपोर्ट और बयान दर्ज करने के लिए चिकित्सक के निर्देश का इंतजार कर रही है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन,वह वापस नहीं आई। इस बीच बुधवार सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुल...